दरभंगा जिलाधिकारी राजीव कुमार रौशन बने अर्पणा का जीवन रक्षक :- प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिभुवन कुमार ने कहा...
दरभंगा जिलाधिकारी राजीव कुमार रौशन बने अर्पणा का जीवन रक्षक :- प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन
अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिभुवन कुमार ने कहा दरभंगा का बेटी कि अपर्णा कुमारी पिता राम कुमार राय माता रूणा देवी भटियारी सराय दरभंगा का मूल निवासी है। अर्पणा कुमारी को दिनांक 13-02-2022 को संबंधित के यहाँ थी उस कड़ी में सोनकी बाजार में सब्जी लाने के लिए गई गलत दिशा से आ रही तेज कार BR 01DP 2786 मारुति सुजुकी गाड़ी अर्पणा कुमारी को को कुचलते हुए भागने की कोशिश किया निकटवर्ती लोग गाड़ी और ड्राइवर पुलिश के हाथ पकड़ा गया इस कड़ी में 18 साल की अर्पणा की स्थिति चिंताजनक देख परिजन जान बचाने के लिए सिटी हॉस्पिटल पारस हॉस्पिटल ले गया लेकिन स्थिति चिंताजनक होने के कारण पटना के पालीका विनायक हॉस्पिटल में 13-02-2022 से इलाज चल रहा है। वही त्रिभुवन कुमार ने कहा बच्ची की स्थिति को जानकारी लेने पटना पालिका विनायक हॉस्पिटल पहुंचे परिजन ने कहा घर स्थिति दयनीय होने के कारण इलाज कराने असमर्थ है। परिजन के उपरोक्त बात को ध्यान में रखते हुए दरभंगा जिला अधिकारी आदरणीय राजीव कुमार रौशन सर से दूरभाष के माध्यम से तमाम गतिविधि की जानकारी दिए जान बचाने और इलाज में मदद करने का गुहार लगये तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय संबंधित परिवहन विभाग पदाधिकारी सिविल सर्जन महोदय को संपूर्ण जानकारी देखकर यथासंभव नियमानुकूल सहयोग करने का निर्देश दिए निर्देशानुसार परिवहन विभाग ₹50000 परिजन के हाथ सोपे। वहीं सिविल सर्जन महोदय 50000 रुपैया पालिका विनायक हॉस्पिटल पहुँच इस्थिति का जायजा लेते हुए हॉस्पिटल प्रशाशन को 50000 हजार का सहयोग प्रदान किये और महोदय यथासंभव आगे सहयोग करने की बात कहे है। वहीं जिलाधिकारी महोदय अपर्णा की जान बचाने के लिए आगे भी प्रयास कर रहे हैं दरभंगा जिला अधिकारी महोदय सहित अधिकारी का आभारी और ऋणि रहूंगा। सोशल मीडिया वेब मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया केतमाम पत्रकार बंधू के माध्यम से मैं अपील करना चाहता हूं। दरभंगा की बेटी अपर्णा की जान बचाने के लिए यथासंभव मदद करें सभी का जीवन भर आभारी और ऋणी रहूंगा वही परिजन का स्थिति संतुलन से बाहर है पटना पालिका विनायक हॉस्पिटल में उसकी एक 19 वर्षीय वाहन अंजना कुमारी सहयोगी प्रभात कुमार इलाज करवा रहे हैं उपरोक्त गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए दो सदस्यीय टीम दीपक कुमार और दिलखुश कुमार को लगा दिए हैं।।
विशेष जानकारी के लिए 7903827498 आप सीधा फोन पे कर सकते है!!
मिथिला बिहार न्यूज़ की ओर से भी आप अगर जानकारी लेना चाहे तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:- 7903517322
COMMENTS