दरभंगा-2 मार्च 2022 आज अजय भवन छात्रावास में एआईएसएफ और एआईवाईएफ की संयुक्त बैठक एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष शशिरंजन सिंह की अध्यक्षता में ह...
दरभंगा-2 मार्च 2022
आज अजय भवन छात्रावास में एआईएसएफ और एआईवाईएफ की संयुक्त बैठक एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष शशिरंजन सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में छात्र नौजवानों के द्वारा आयोजित 10 मार्च को विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा मार्ग की तैयारी व आगामी नगर निगम चुनाव में छात्र-नौजवानों की भागीदारी पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एआईवाईएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू मिश्रा ने कहा कि यह सरकार 19 लाख नौजवानों को रोजगार का वादा किया था। जिसे यह सरकार अभी तक पूरा नहीं कर पाई है। एनडीए मोर्चा ने चुनावी रैलियों में नौजवानों को कहा था कि प्रथम कैबिनेट की बैठक में ही 19 लाख नौजवानों के रोजगार की अधिसूचना जारी करेंगे। लेकिन अभी तक एक भी नौजवानों की भी बहाली प्रक्रिया नहीं शुरू की गई है जो काफी निंदनीय है। सरकार बिहार के सभी विभागों में रिक्त सीटों पर अभिलंब बहाली निकाल कर राज्य के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने की गारंटी करें अन्यथा हम इस सरकार के खिलाफ अभी सिर्फ विधानसभा मार्च किए हैं आने वाले दिनों में विधानसभा के अंदर घुस कर इस सरकार को नहीं चलने देंगे। वहीं एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह ने कहा कि 15 वर्षों से एनडीए की सरकार बिहार में सत्ता में काबिज है और इन दिनों बिहार के शिक्षा को गर्त में ले जाने का काम किया गया है। इस सरकार में शिक्षा का स्थिति और बद से बदतर हो गया है। बिहार के अंदर सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की घोर अभाव है। लेकिन सरकार उनकी बहाली नही करके शिक्षा की स्थिति को और बदतर कर रही है। सभी विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को बंद कर दिया गया है। सीएम लॉ कॉलेज सहित कई लॉ कॉलेजों में नामांकन बंद कर दिया गया है। सभी शैक्षणिक संस्थानों में लाइब्रेरियन की बहाली आज 15 वर्ष से नहीं हुई है। इन तमाम मांगों को लेकर 10 मार्च को बिहार के लाखों छात्र विधानसभा मार्च करेंगे। जिसमें दरभंगा से भी हजारों-हजार की संख्या में छात्र नौजवान विधान सभा मार्च में भागीदार बनेंगे। वही युवा नेता चंद्रभूषण झा ने कहा कि इस सरकार को अब छात्र-नौजवान ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेगी। इस नीतीश-मोदी की सरकार में छात्र नौजवानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वही भारत में शिक्षा की स्थिति को बद से बदतर करने वाली सरकार जब बाहर हमारे देश के छात्र पढ़ने जाते हैं उनकी भी सुरक्षा नहीं कर पाती है। सरकार की लापरवाही के कारण ही कई भारतीय छात्रों की जाने यूक्रेन में गई है और कई छात्र अभी भी फंसे हुए हैं। सरकार को सभी छात्रों को सुरक्षित घर वापसी करवाना नैतिक जिम्मेदारी है। जिससे यह सरकार भाग रही है। वहीं छात्र नेता प्रेम सिंघानिया ने कहा कि अब छात्र-नौजवान एआईएसएफ और एआईवाईएफ संगठन के नेतृत्व में सभी चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। आने वाले नगर निगम चुनाव में भी सभी वार्डो में वार्ड पार्षद, मेयर व डिप्टी मेयर के सीटों पर संगठन चुनाव लड़ेगी। वह नगर निगम में छात्र नौजवानों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगी।
बैठक को सीपीआई के जिला कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ मिश्र,गुड्डू यादव, गौतम कांत चौधरी, पीयूष अधिकारी, सुजीत कुमार पासवान, चंदन चौधरी, अमित कुमार, कृष्ण प्रताप, निखिल कुमार, शंकर कुमार, सचिन पासवान, रोमन कुमार, निखिल कुमार, गौतम कुमार आदि ने संबोधित किया।
शरद कुमार सिंह
जिला सचिव,AISF, दरभंगा।
COMMENTS