व्यक्ती अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है। वह जो सोचता है, वह बन जाता है। मैं सोचता हूँ कि आगाज को अंजाम तक पहुँचाया जाए। "प्रधानमंत्री...
व्यक्ती अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है। वह जो सोचता है, वह बन जाता है। मैं सोचता हूँ कि आगाज को अंजाम तक पहुँचाया जाए।
"प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना' के तहत मिथिला को प्राप्त 'सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल' दरभंगा आसपास के दस जिलों के साथ नेपाल के मिथिला क्षेत्र के लोगों के लिए एक 'लाइफ लाइन' प्रतिष्ठान होगा।
व्यवस्थागत नकारापन के कारण प्रधानमंत्री द्वारा दिया गए इस वरदान का मिथिला को लाभ नहीं मिल पाया है।
मिथिला राज्य निर्माण सेना द्वारा पिछले पाँच दिनों से 'सड़क पर संघर्ष' करते हुए आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन में समाज का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है।
परंतु इससे सोयी हुई सरकारी व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
इसलिए अब संगठन के साथियों से विचार-विमर्श कर मैंने यह निर्णय लिया है कि सोयी हुई सरकार को जगाने के लिए कल दिनांक 11 मार्च सुबह के 9 बजे से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को चालू कराने हेतु 'अनशन व्रत' धारण करूंगा।
संपूर्ण मिथिला से इस व्रत की सफलता हेतु आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ।
मेरे आत्मबल और अदम्य इच्छाशक्ति को आपके संबल की आवश्यकता है।
ले जान कि दे जान।
🙏
COMMENTS