मेडिकल के छात्र नहीं ड्रिंककर थे:-डॉ० मुन्ना खान जन अधिकार पार्टी जिला अध्यक्ष ने कहा! कल देर रात डीएमसीएच के उपद्रवी छात्रों द्वारा जलाकर...
मेडिकल के छात्र नहीं ड्रिंककर थे:-डॉ० मुन्ना खान जन अधिकार पार्टी जिला अध्यक्ष ने कहा!
कल देर रात डीएमसीएच के उपद्रवी छात्रों द्वारा जलाकर दवा दुकानदार को मारने की कोशिश की गई एवं दवा दुकानों को जलाकर भस्म कर दिया गया खान मोटर ट्रेनिंग सेंटर के गाड़ियों को जलाकर नष्ट कर दिया गया पत्रकारों पर भी जानलेवा हमला किया गया यह साफ दर्शाता है कि यह भविष्य में डॉक्टर नहीं बल्की भक्षक बंद कर निकलेंगे जहां डॉक्टरों को भगवान का रूप समझा जाता है वही इन मेडिकल छात्रों को शराब के नशे में धुत पाया जाता है अपनी क्लास के सीनियर तो दूर सीनियर डॉक्टर्स कभी यह लोग इज्जत नहीं करते लगातार कई मेडिकल के छात्रों द्वारा वर्षों से उपद्रव मचाया जाता रहा है, मगर मेरी कॉलेज के प्रशासन एवं जिला प्रशासन इस पर कभी भी अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हुई है इसकी सीधी वजह डॉक्टरों का हड़ताल पर जाना होता है, जबकि यह सीधे तौर पर ड्रिंक किए हुए छात्र दवा दुकान पर पहुंचते हैं और आतंकी हमला करते हैं अगल बगल की दवा दुकानें जलकर भस्म हो गई इसका जिम्मेदार कौन होगा प्रशासन इन लोगों को 50 50 लाख रुपए का मुआवजा अभिलंब दें ताकि उनका व्यापार खड़ा हो सके दूसरी ओर सिर्फ सांडाई करके को होस्टल से खाली कराया जा रहा है इससे क्या होगा जो सीसीटीवी कैमरे में कल्पित मेडिकल के छात्र मौजूद हैं उनकी गिरफ्तारी कब होगी प्रशासन ने अविलंब उन छात्रों की गिरफ्तारी नहीं की और दुकानदारों को मुआवजा नहीं मिला जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक आंदोलन करेगी क्योंकि इन छात्रों का मनोबल इतना बढ़ गया है जब चाहे जो चाहे करते हैं मगर प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है ऐसे कुकृत्य करने वालों पर अंकुश लगना जरूरी है वरना आने वाले वक्त में लोकल वर्सेस मेडिकल छात्र होने की खतरा बढ़ जाएगा, रविवार को आ सकते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव घटनास्थल पर पीड़ितों से मिलने
COMMENTS