प्रदीप कुमार नायक शहर के चंद्रा कम्पलेक्स में मधुबनी नगर निगम वार्ड नंबर 9 के पूर्व पाषर्द व वर्तमान पाषर्द पति शाहजहां ...
प्रदीप कुमार नायक शहर के चंद्रा कम्पलेक्स में मधुबनी नगर निगम वार्ड नंबर 9 के पूर्व पाषर्द व वर्तमान पाषर्द पति शाहजहां अंसारी के नेतृत्व में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए शाहजहां अंसारी ने कहा की पिछले 2 वर्षो से देश दुनिया में कोरोना महामारी के कारण हम मधुबनी शहर वासीयों को बहुत दिनों बाद एक साथ इतने लोगों को जमा हो कर खुशियां बाटने का अवसर मिला हैं ।
इसी को ध्यान में रखते हुए हम ने निर्णय लिया की रंगों त्यौहार होली के शुभ अवस पर एक साथ जमा हो कर होली मिलन समारोह के साथ साथ मधुबनी के विकास को लेकर चर्चा हो ताकि आने वाले नगर निगम चुनाव में जनता के मुख्य मुद्दो को लेकर चुनाव हो।
गौरतलब हैं कि जैसे जैसे नगर निगम चुनाव की तिथि नजदीक आ रही हैं
नगर निगम के भावी मेयर तथा उप मेयर उम्मीदवार जनता के बीच अलग अलग माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश जुटे हैं।
समारोह में उपस्थित सैकड़ो लोगों ने फगुआ गीत का आंनद लिया ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए महंत गोपाल दास जी ने कहा कि आज होली के शुभ अवसर पर जिस प्रकार का कार्यक्रम शाहजहां अंसारी जी के दूरा आयोजित किया हैं इसके लिए बधाई के पात्र है साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए गोपाल महंत दास ने कहा कि अबतक वार्ड पाषर्द नगर परिषद के चेयरमैन का चुनाव करते आरहे थे लेकिन अब ये अवसर मधुबनी सहित पुरे सुबे के लोगों को मिला है अब लोगो की जिम्मेदारी है कि नगर के विकास के लिए अच्छे लोगों को चुने ताकि मधुबनी नगर एक विकसित शहर बन सके
मनीष सिंह, अमित बाड़ी,सज्जाद अंसारी, राज कमल सिंह,बेनजीर खालिद, अशोक यादव,संजय कुमार,परवेज,महंथ मुकेश दास साहब,प्रादिप कारक,मास्टर रफीक, धर्मवीर प्रासाद,बजरंग महतो,सुनिता पुर्वे, प्रमोद राम,प्रिय रंजन पांडेय, पविता देवी,समीउर रहमान मुंसी जी, पवन कारक, शबाना प्रवीण,महताब आलम, कैलाश भारदूआज,हैदर अली अंकित यादब इत्यादि लोगो ने संबोधित किया।
COMMENTS