सूचनार्थ मिथिला राज्य निर्माण सेना कोर कमिटी द्वारा श्री सुबोध चौधरी जी को मिरानिसे संगठन में दरभंगा 'जिलाध्यक्ष' का दायित्व प्रदान...
सूचनार्थ
मिथिला राज्य निर्माण सेना कोर कमिटी द्वारा श्री सुबोध चौधरी जी को मिरानिसे संगठन में दरभंगा 'जिलाध्यक्ष' का दायित्व प्रदान किया जाता है।
इस सांगठनिक विस्तार की घोषणा संगठन के प्रवक्ता अभय झा नुनु द्वारा किया गया।
मिरानिसे महासचिव राजेश झा ने रुद्राक्ष माला पहनाकर सुबोध चौधरी को यह दायित्व प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि सुबोध जी के नेतृत्व में मिरानिसे को सामाजिक-राजनीतिक विषयों पर एक सशक्त संगठन के रूप में स्थापित करने की महती जिम्मेदारी है।
सुबोध चौधरी दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखण्ड स्थित डरहार गांव के निवासी हैं। इनके पिता का नाम श्री बसंत चौधरी है। पेशे से किसान सुबोध जी पिछले दो दशकों से दरभंगा में राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं।
सुबोध चौधरी जी ने कहा कि होली के बाद दरभंगा जिला के प्रत्येक प्रखंड में मिरानिसे का सांगठनिक विस्तार किया जाएगा।
इस मौके पर दिलीप झा, आनंद ठाकुर, विक्रम चौधरी, रचना झा सहित अन्य सेनानी उपस्थित थे।
ले जान कि दे जान
COMMENTS