वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट से रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों ने यात्रा की। हालांकि अभी भी यहां कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। लेकिन उड़ान य...
वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट से रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों ने यात्रा की। हालांकि अभी भी यहां कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। लेकिन उड़ान योजना के तहत बने तमाम एयरपोर्ट्स में दरभंगा एयरपोर्ट ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार का फैसला लिया। अब इसके लिए जमीन अधिग्रहण कर नया सिविल इंक्लेव और रनवे बनाया जाएगा। नए रनवे और सिविल एनक्लेव के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रशासनिक प्रक्रिया तेज हो गई है। फिलहाल नए रनवे के लिए जमीन चिह्नित कर प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
कहा और किन जगहों का होगा अधिग्रहण!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से नए रनवे के लिए वासुदेवपुर, बेला नवादा व बेलादुल्ला में 24 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित कर दी गयी है। इस प्रस्ताव को डीएम राजीव रौशन द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशन के लिए पूरी रिपोर्ट सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग को भेजी गई थी। जिला भू अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
यात्री सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी मिलेंगे नई-नई सुविधाएं
मालूम हो कि दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 78 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए बिहार कैबिनेट की ओर से 336 करोड़ 76 लाख की स्वीकृति दी गयी है। वर्तमान में लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो वर्षों से ठंड के दिनों में कोहरे के कारण कई उड़ानों को रद्द किया जा रहा है। इसके अलावा पार्किंग की भी समस्या है। नई जगह पर सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम पूरा होने के बाद एनएच 27 तक रानीपुर से लेकर सकरी तक कई व्यवसाई केंद्र खुलेंगे एवं आसपास में अपार्टमेंट एवं मॉल्स का निर्माण होगा।
COMMENTS