बिहार गीत में मिथिला को स्थान दिलाने के लिए विद्यापति सेवा संस्थान हस्ताक्षर अभियान चलाएगा. यह घोषणा मंगलवार को विद्यापति सेवा संस्थान के...
बिहार गीत में मिथिला को स्थान दिलाने के लिए विद्यापति सेवा संस्थान हस्ताक्षर अभियान चलाएगा. यह घोषणा मंगलवार को विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने की. बिहार दिवस के अवसर पर विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा की यह सर्वविदित है कि दुनिया के नक्शे पर बिहार को अब्बल स्थान दिलाने में मिथिला क्षेत्र की अहम भूमिका रही है. इसकी घोषणा समय समय पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी खुले मंच से करते रहे हैं कि मिथिला के बिना देश व प्रदेश को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता. लेकिन बिहार गीत में मिथिला को अब तक स्थान नहीं दिए जाने से मिथिला क्षेत्र के लोग काफी आहत हैं. उन्होंने कहा कि महाकवि कोकिल विद्यापति, जनक, याज्ञवल्क्य, मंडन, भारती अयाची, जानकी, गार्गी भामती आदि विद्वान- विदुषी सहित उनकी जन्म व कर्मस्थली मिथिला को बिहार गीत में अब तक स्थान नहीं दिया जाना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि विगत दिनों प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद एवं मंत्री जीवेश कुमार के सामने यह बात संस्थान की ओर से रखी गई थी और उन्होंने इस बाबत उचित कदम उठाने का भरोसा भी दिलाया था. लेकिन यदि समय रहते इसमें संशोधन कर मिथिला क्षेत्र को उचित स्थान नहीं दिया गया तो विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.
COMMENTS