संवाददाता:- प्रदीप कुमार नायक कि रिपोर्ट आपराधिक घटनाओं में बृद्धि ,आक्रोशित लोकतंत्र बचाओ आंदोलन मधुबनी समाहरणालय के सामने लोकतंत्र बचाओ आ...
संवाददाता:- प्रदीप कुमार नायक कि रिपोर्ट
आपराधिक घटनाओं में बृद्धि ,आक्रोशित लोकतंत्र बचाओ आंदोलन
मधुबनी समाहरणालय के सामने लोकतंत्र बचाओ आंदोलन आज 56 वा दिन भी जारी और मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा l
लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने कहा कि मधुबनी जिला में अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है आए दिन हत्या हो रही है कल जयनगर के व्यापारी श्रवण कापड़ी को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई,जिस से जयनगर ही नहीं मधुबनी जिला वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है l अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जयनगर व्यापारी संगठन के द्वारा बाजार बंद का भी आह्वान किया गया है, अब बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही पीटा रहे हैं तो बिहार की जनता कैसे सुरक्षित रह सकते हैं l बिहार की जनता भगवान भरोसे जी रहे हैं l बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को सत्ता सौंप देनी चाहिए लेकिन कुर्सी कुमार ऐसा नहीं करेंगे उन्हें सिर्फ कुर्सी से प्रेम है, बिहार की जनता से नहीं यदि प्रेम रहता तो ग्राम रक्षा दल के जवान 56 दिनों से मधुबनी के समाहरणालय के सामने बैठे हुए हैं, लेकिन शासन-प्रशासन 01 दिन भी आंसू पहुंचने के लिए नहीं आए, इससे साफ स्पष्ट हो रहा है कि बिहार में लोकतंत्र खतरे में है यहां गुंडाराज है तब ना आए दिन दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की घटनाएं हो रही है और शासन प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है l एक माह में अनेकों घटनाएं घटी है l यहां अपराधी मस्त और पुलिस पस्त है l अपराधियों में पुलिस का डर समाप्त हो गया है l लोकतंत्र बचाओ आंदोलन स्थल पर ही मृतक श्रवण कापड़ी की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए l साथ ही मृतक के आश्रितों को ₹10 लाख मुआवजा देने एवं अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भी की गई है l बिहार सरकार को कुंभकरण निद्रा से जागने की भी अपील की गई है
दल के प्रदेश महामंत्री श्री विजय कुमार साह ने अपराधिक घटनाओं पर जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जनता में डर का माहौल व्याप्त है और अपराधियों में पुलिस का डर बिल्कुल ही समाप्त हो गया है l
इस कार्यक्रम में जिला सचिव गुप्ता राजा बाबू, विनोद कुमार, पवन कुमार यादव, शत्रुघन सदाय, संजीत कुमार पासवान, राजकुमार पासवान, सियाराम चौपाल, अनवर अली, फरीद आलम, अजीत कुमार अनिल कुमार दास, मोहम्मद नौशाद, शिव रंजन यादव, पवन दास, रामदुलाल राम, अमरजीत पासवान, रंजीत पासवान, संजीत राम, महावीर ठाकुर, विनय कुमार, धनवीर ठाकुर, गोस्वामी राऊत, अभिषेक कुमार, रामविलास पासवान, दिलीप कुमार राम, शिव शंकर राम इत्यादि उपस्थित थे
COMMENTS