दरभंगा जिलांतर्गत माधोपुर की कुमारी रुचिका ने जापान में लहराया देश का परचम रुचिका को उत्कृष्ट शोध तथा व्यवहार के लिए मिला स्वर्ण पदक एवं सर्...
दरभंगा जिलांतर्गत माधोपुर की कुमारी रुचिका ने जापान में लहराया देश का परचम
रुचिका को उत्कृष्ट शोध तथा व्यवहार के लिए मिला स्वर्ण पदक एवं सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का खिताब
दरभंगा : सदर ब्लॉक अंतर्गत शीशों पश्चिमी पंचायत के माधोपुर गाँव निवासी बैद्यनाथ मिश्र एवम प्रेमलता मिश्र की छोटी सुपुत्रि कुमारी रुचिका पिछले 3 वर्ष से जापान के इशिकावा शहर स्थित जापान एडवांस इंस्टीटूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय में जापान सरकार की छात्रावर्ती पर अपना शोध कार्य कर रही थी। दिनांक 24 मार्च 2022 को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कुमारी रुचिका को मॉलिक्युलरबायोलॉजी एवम बायोटेक्नोलॉजी विषय में उनके उत्कृष्ट शोध के लिए पी एच डी की उपाधि दी गई। साथ ही उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के खिताब से भी नवाजा गया और सम्मान स्वरूप उनका नाम विश्वविद्यालय की दीवार पर स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया गया है।
24 मार्च की प्रातः काल जब रुचिका ने वीडियो कॉल के माध्यम से अपने परिवार से बात कर यह खुशखबरी दी तो परिवार सहित पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। माता पिता तथा श्रेष्ठ जानों ने रुचिका को आशीर्वाद देते हुए ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
COMMENTS