रंजन को 'मिथिला रत्न' सम्मानोपाधि मिलने से इलाके में हर्ष ! आंध्र प्रदेश के तिरुपति में आयोजित 20वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन मे...
रंजन को 'मिथिला रत्न' सम्मानोपाधि मिलने से इलाके में हर्ष !
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में आयोजित 20वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए रंजन कुमार झा के मिथिला रत्न सम्मानोपाधि से अलंकृत होने से इलाके में अपार हर्ष का माहौल कायम हुआ है। मधेपुर प्रखंड अंतर्गत दलदलि गांव के निवासी रंजन कुमार झा ट्राईकलर ग्रुप के कार्यकारी निदेशक हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अवदान के लिए इससे पहले उन्हें विद्यापति सेवा संस्थान, दरभंगा द्वारा मिथिला विभूति और मैथिल पुनर्जागरण प्रकाश के तत्वावधान में मिथिला वैभव सम्मान से भी अलंकृत किया जा चुका है। रियल एस्टेट व्यवसाय की अग्रणी कंपनी ट्राईकलर प्राइवेट लिमिटेड दरभंगा, मुजफ्फरपुर व पटना सहित देश-विदेश में करीब दो दर्जन से अधिक शाखाओं के सफल संचालन के साथ हुए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल एवं अन्य रोजगार के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
मध्यम वर्ग के लोगों के लिए आसान किस्तों पर अपने घर का सपना साकार करने के उद्देश्य से शुरू हुए ट्राई कलर समूह ने अपने सामाजिक सरोकारों को पूरा करने के उद्देश्य से ट्राईकलर फाउंडेशन के नाम से एक स्वयंसेवी संस्था भी स्थापित की है। जिसके अंतर्गत सामाजिक सरोकार से संबंधित अनेक गतिविधियां सालों भर चलती रहती है। कोरोना संक्रमण के आपदा काल में जरूरतमंद लोगों तक भोजन व दवाई के साथ मूलभूत सामग्री पहुंचाना जहां इसकी महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है। वहीं बाढ़ राहत के कार्यों में भी सुदूर देहात तक अपनी पहुंच बनाने में भी ट्राईकलर फाउंडेशन कामयाब रही है।
COMMENTS